13 अप्रैल से शादी के फंक्शन होंगे शुरू
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया-रणवीर की शादी के फंक्शन 13 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे. मेहंदी का फंक्शन 13 अप्रैल को है. वहीं संगीत का प्रोग्राम 14 अप्रैल को रखा गया है. वहीं आलिया और रणवीर 15 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी. रिपोर्ट की मानें तो दोनों की शादी आरके हाउस `वास्तु` में होगी. हालांकि वेडिंग डेट को लेकर दोनों फैमिली की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/budget-session-ends-lok-sabha-and-rajya-sabha-adjourned-indefinitely/">बजटसत्र का समापन : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
फिंल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स होंगे शादी में शामिल
रॉयल वेडिंग में फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर्स के आने की संभावना है. इसमें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करण जौहर, जोया अख्तर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता, एक्टर वरुण धवन, रोहित धवन, आदित्य रॉय कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित कई लोग शादी में शामिल होंगे.हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जायेंगे कपल
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद आलिया और रणबीर हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जायेंगे. इतना ही नहीं रणबीर अपनी शादी के पहले बैचलर्स पार्टी करेंगे. इस पार्टी में उनके बेहद करीबी दोस्त और बचपन के दोस्त शामिल होंगे. इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है. यह तीनों रणबीर के बेहद करीबी दोस्त हैं. इसे भी पढ़े : पॉप">https://lagatar.in/pop-singer-rihannas-entry-in-the-list-of-billionaires-of-forbes-owns-property-worth-12750-crores/">पॉपसिंगर रिहाना की फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में इंट्री, 12,750 करोड़ की संपत्ति की है मालकिन
4 साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं कपल
आपको बता दें कि आलिया को बचपन से ही रणबीर पर क्रश था. हालांकि आलिया-रणबीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म `बालिका वधू` के सिलसिले में हुई थी. जो कि आज तक नहीं बन पाई. रणबीर और आलिया 4 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं.फिल्म `ब्रह्मास्त्र` में आलिया और रणबीर आयेंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही फिल्म `ब्रह्मास्त्र` में नजर आने वाले हैं. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. इसे भी पढ़े : Covid-19">https://lagatar.in/covid-19-china-is-threatening-the-hungry-and-thirsty-crores-of-shanghai-by-sending-drones-people-imprisoned-in-lockdown-are-lightheaded-by-hunger-and-thirst/">Covid-19: शंघाई के भूखे-प्यासे करोड़ों लोगों को ड्रोन भेज कर धमका रहा चीन, लॉकडाउन में कैद लोग भूख प्यास से हलकान [wpse_comments_template]

Leave a Comment