Lagatar desk : बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर आज (6 नवंबर) तीन साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर कपूर फैमिली में खुशी का माहौल है. राहा के जन्मदिन पर उनकी बुआ और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी भतीजी को बेहद प्यारे अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर जताया प्यार
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर राहा के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपनी स्टोरी में एक बड़ा पिंक हार्ट शेयर किया, जिस पर राहा का नाम लिखा था.
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -प्यार, गले लगाना और खुशी के तीन साल. जन्मदिन मुबारक हो मेरी रारू पारू. तुम हमारी ज़िंदगी का सबसे प्यारा और नन्हा सितारा हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.रिद्धिमा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.
अक्सर मम्मी-पापा के साथ दिखती हैं राहा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. शादी के कुछ महीनों बाद, 6 नवंबर 2022 को आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था.अब छोटी राहा तीन साल की हो चुकी हैं और अक्सर अपने माता-पिता के साथ एयरपोर्ट या पब्लिक इवेंट्स पर नजर आती हैं. कई बार राहा का पैपराज़ी के साथ क्यूट इंटरैक्शन भी सुर्खियों में रहा है. कपूर परिवार की यह नन्ही सदस्य फैंस की भी चहेती बन चुकी हैं.
‘लव एंड वॉर’ में साथ दिखेंगे रणबीर और आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.इसके अलावा आलिया भट्ट स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं, जबकि रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाते दिखेंगे. यह फिल्म अगले साल दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज हो सकती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment