2020 से ही शादी की खबरे सुर्खियों में
मालूम हो कि 2020 से ही आलिया और रणवीर की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. अब लग रहा है कि जल्द कपल शादी के बंधन में बंध जायेंगे. इससे पहले भी खबरें आयी थीं कि दोनों दिसंबर 2021 में शादी कर लेंगे. लेकिन किसी पर्सनल रीजन के कारण शादी नहीं हो पायी थी. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान-बांग्लादेश">https://lagatar.in/tribute-paid-to-lata-mangeshkar-on-front-page-of-pakistan-bangladesh-newspapers/">पाकिस्तान-बांग्लादेशके अखबारों ने फ्रंट पेज पर दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
बेहद नजदीकी लोग होंगे शादी में शामिल
मालूम हो कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी राजस्थान के सिक्स सेंस में ही सात फेरे लिये थे. ऐसे में हो सकता है कि रणबीर और आलिया में यहां शादी करें. हालांकि इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग को कैंसिल कर दिया है. इसलिए आलिया और रणबीर मुंबई में ही शादी करेंगे. फिलहाल कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया सिंपल तरीके से शादी करेंगे. जिसमें उनके बेहद नजदीकी लोगों को न्योता दिया जायेगा. इसे भी पढ़े : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-after-pm-modi-rahul-gandhis-security-lapses-security-agencies-stirred-up/">पंजाब: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
कोरोना महामारी नहीं आती तो हो चुकी होती शादी
बता दें साल 2020 में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी कर सकते हैं. एक्टर ने कहा था कि अगर ये महामारी नहीं आयी होती तो हम दोनों अब तक शादी के बंधन में बंध चुके होते. रणबीर ने आगे कहा था कि मैं अभी कुछ भी कहकर इसे झूठलाना नहीं चाहता. मैं बहुत जल्द अपनी लाइफ के इस गोल को भी हासिल कर लूंगा. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/decline-in-corona-cases-83876-new-patients-found-in-24-hours-895-deaths/">कोरोनाके मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 83,876 नये मरीज, 895 की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment