Search

विजय देवराकोंडा की फिल्म VD12 में रणबीर- सूर्या की एंट्री, आज होगा टाइटल और टीजर रिलीज

Lagatardesk : एक्टर विजय देवरकोंडा की स्टारर फिल्म VD12 रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है.आज इस फिल्म का टाइटल और टीजर रिलीज होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक नया अपडेट दिया है.इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें एक्टर रणबीर कपूर अपनी आवाज देंगे. ">  

रणबीर कपूर हिंदी वर्जन अपनी आवाज

रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर ने VD12 के टीजर के लिए अपनी आवाज दी है,  हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर रणबीर कपूर का धांसू लुक शेयर करते हुए. सितारा एंटरटेनमेंट ने लिखा एक कहानी जो देखने लायक थी अब और भी रोमांचक हो गई है. रणबीर कपूर ने वीडी12 टीजर को अपनी आवाज दी है जो आपको डरा देगी.12 फरवरी सभी के लिए एक दावत होने जा रही है`.  

तमिल वर्जन में सूर्या देंगे आवाज

फिल्म VD12 का टीजर तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. जिसमें तमिल वर्जन को सुपरस्टार सूर्या अपनी आवाज देंगे, जबकि हिंदी वर्जन में रणबीर कपूर अपनी आवाज देंगे. इस अनाउंसमेंट से फैंस के बीच टीजर को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है.सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रोडक्शन बैनर सितारा एंटरटेनमेंट्स ने लिखा, `एक राजा की कहानी जिसमें वह सिंहासन पाने के लिए अपनी किस्मत आजमाता है. इसमें एक और दिलचस्प एडिशन है. सुप्रीमो सूर्या ने वीडी12 तमिल टीजर को अपनी आवाज दी है. ">   इनके साथ ही आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी वीडी12 में अपनी आवाज देने वाले हैं. सितारा एंटरटेनमेंट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि जूनियर एनटीआर भी इस टीजर में अपनी वॉइस देने वाले हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp