यादव की पत्नी डिंपल यादव को हुआ कोरोना, बेटी भी संक्रमित
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, महिला साइमा शाह की मोबाइल पर बीते दो नवंबर को आकाश वर्मा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. जिसने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है. आकाश वर्मा ने साइमा को बताया कि अब आपसे हमारे बैंक के मैनेजर बात करेंगे और वह जैसा कहेंगे आप वैसा ही करें. इसके बाद जयपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर बनकर शाइमा को फोन किया और बताया कि क्योंकि आपने एक बड़ी रकम जीती है. इसलिए आपको कुछ रुपए डिपॉजिट करने होंगे, उसके बाद ही आपको 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस दौरान बैंक मैनेजर बने साइबर अपराधी ने महिला से 45 हजार रुपये मांगे, जिसे महिला ने दे दिया. इसी बीच साइबर अपराधी ने महिला को यह कहा कि वह एक नया सिम कार्ड ले, अब उसी पर उनसे बातचीत की जाएगी. साइबर अपराधी के कहने पर महिला ने एक नया सिम भी ले लिया और उसी से साइबर अपराधी से उसकी बात होने लगी. इसी दौरान महिला ने 25 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू कार की लालच में महिला ने अपने गहने बेच दिये और कई लोगों से उधार लेकर साइबर अपराधियों को लगभग 10 लाख रुपए दे दिए. इसी बीच पूरे मामले की जानकारी साइमा शाह के पति नैयर शाह को हुई तो उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें –गुमला">https://lagatar.in/hizbul-murder-case-in-gumla-murder-on-suspicion-of-informer-three-arrested/">गुमलामें हिजबुल हत्याकांडः मुखबिरी के शक में हुई थी हत्या, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment