Ranchi : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता से 10 वर्षीय बालक को सुरक्षित बचा लिया गया, जो ट्रेन में अकेला यात्रा कर रहा था. हटिया पोस्ट ने अपने विशेष अभियान ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत सात अक्टूबर को उसे बचाया.
रांची सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 02832 के जनरल बॉगी में एक नाबालिग बच्चा अकेले सफर कर रहा है. ट्रेन जैसे ही हटिया स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ हटिया पोस्ट की टीम ने तुरंत कोच की तलाशी शुरू की.
तलाशी के दौरान, एक 10 वर्षीय बालक अकेला पाया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद अलीशान बताया. वहीं पिता का नाम मोहम्मद अरशद और माता का नाम जूली परवीन बताया.
बालक ने बताया कि वह बरहीबिघा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा का निवासी है. तलाशी अभियान में उपनिरीक्षक रीता कुमारी, महिला आरक्षक एस.पी. खाल्को और कांस्टेबल संजीत कुमार शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment