Search

रांची: 127 वाहनों की जांच, 26 से वसूला गया 3.30 लाख जुर्माना

Ranchi: जिला परिवहन पदाधिकारी(डीटीओ) प्रवीण प्रकाश ने शनिवार को रातू रोड, बरियातू रोड, बूटी मोड़, कचहरी, मोरहाबादी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले वाहन जांच अभियान में व्यवसायिक वाहनों के टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोड, प्रदूषण प्रमाण पत्र समेत कई अन्य कागजातों की जांच की गई. इसे भी पढ़ें-पिकनिक">https://lagatar.in/upa-showed-unity-on-the-pretext-of-picnic-cm-looked-careless-shared-selfie/">पिकनिक

के बहाने UPA ने दिखायी एकताः सीएम दिखे बेफिक्र, शेयर की सेल्फी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ddd-2-1.jpg"

alt="" width="597" height="550" />

10 वाहनों को किया गया जब्त

वाहन जांच अभियान के दौरान कुल 127 वाहनों की जाँच की गई. बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की बारीकी से जाँच की गई. कुल 26 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा, ट्रैक्टर, ट्रेलर) से 3 लाख 30 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं जांच के दौरान 10 वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को रातू थाना में रखा गया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-by-instigating-the-villagers-there-was-a-ruckus-in-sindri-the-police-station/">धनबाद

: ग्रामीणों को उकसाकर सिंदरी में कराया गया बवाल- थानेदार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp