के 907 पदाधिकारियों व कर्मियों का सेवा 31 अगस्त से होगा समाप्त, आदेश जारी
गिरफ्तार अपराधियों का रहा है पूर्व में आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिनमें सन्नी पासवान के खिलाफ चार मामले, अंबर कुमार के खिलाफ पांच मामले, सौरभ कुमार के खिलाफ दो, साहिल सिंह के खिलाफ चार, सब्बीर कुरैशी के खिलाफ एक, सूरज गुप्ता के खिलाफ दो और राजा वर्मा के खिलाफ चार मामले रांची के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.जानें कैसे हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
सदर थाना क्षेत्र के भाभा नगर में बीते 24 अगस्त को छिनतई की घटना हुई थी. इस मामले के खुलासा के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए कोकर चौक के पास एक बाउंड्री वॉल के अंदर छापेमारी कर छह अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. इन लोगों से पूछताछ करने पर इन्होंने भाभा नगर में हुई छिनतई की घटना के साथ-साथ कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसी दौरान एसपी को बीते 27 अगस्त को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी पहाड़ पर कुछ अपराधी हथियार के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें-कोटा">https://lagatar.in/kota-ban-on-routine-test-in-coaching-institutes-for-two-months-two-girl-students-committed-suicide-in-24-hours/">कोटा: कोचिंग संस्थानों में दो माह तक रूटीन टेस्ट पर रोक, 24 घंटे में दो छात्राओं ने की आत्महत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment