Search

रांचीः मैट्रिक और इंटर के 150 छात्र-छात्राओं को पहल संस्था ने किया सम्मानित

Ranchi: पहल संस्था ने मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया. लगभग 150 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले वैसे छात्र हैं जिन्होंने अपने स्कूल या कॉलेज में टॉप 10 में जगह बनाई है. सम्मान समारोह कार्यक्रम रांची प्रेस क्लब में किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बीजेपी नेता रमेश सिंह रहे. इससे पहले संस्था ने पिछले साल भी छात्र-छात्रों को सम्मानित किया था. सम्मान समारोह से पहले छात्र-छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया गया है. सर्टिफिकेट व मेडल दे कर सम्मानित किया गया है. छात्रा-छात्रों ने सम्मानित होने के दौरान अपनी अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में शाहिद, इरफान, शकिल, अंकिता कुमारी साहिल और सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के माता पिता शामिल रहे. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/jharkhands-manas-gets-silver-medal-in-national-cadet-judo-championship/">नेशनल

कैडेट जूडो चैंपियनशिप में झारखंड के मानस को रजत पदक समेत खेल जगत की तीन खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp