Search

रांची: वेंकटेश्वर मंदिर में 1500 श्रद्धालुओं ने  ग्रहण किया प्रसाद

Ranchi: रातू रोड स्थित राणी सती मंदिर लेन में स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (श्री तिरुपति बालाजी) मंदिर में शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन हुआ. पूजा-अनुष्ठान सत्यनारायण गौतम एवं गोपेश आचार्य ने विधिपूर्वक संपन्न कराया. भगवान श्रीपति श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का पूजा पाठ हुआ. वंदन, दर्शन और सुप्रभातम् के साथ शुरू हुआ. इसके उपरांत तिरूवाराधन, आरती और स्तुति के साथ खिचड़ी प्रसाद अर्पण किया. इसके बाद भक्तों के बीच शातुमोरा, पल्लाण्डु, तदियाराधन, गोष्ठी, शठारी एवं तीर्थ प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में भक्ति रस से सराबोर हो उठा औऱ लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, प्रभास मित्तल, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सुशील गडोदिया, शंभूनाथ पोद्दार, एवं भोला बरनवाल की विशेष भूमिका रही. इसे भी पढ़ें- गोवा">https://lagatar.in/goa-stampede-in-shirgaon-lairai-jatra-6-dead-many-injured/">गोवा

: शिरगांव लैराई जात्रा में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp