Search

रांची : 1700 ASI को SI रैंक में मिलेगी प्रोन्नति, मुख्यालय ने मांगी है लिस्ट

Ranchi: राज्य के 1700 एएसआइ की एसआई रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर सभी जिलों से मंतव्य मांगा है कि कौन-कौन एएसआई एसआई में प्रोन्नति के योग्य हैं और अर्हता को पूरा करते हैं. गौरतलब है कि सीमित परीक्षा के चलते एएसआई की प्रोन्नति रुकी हुई है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-social-distancing-flouted-in-civil-court-see-the-negligence-of-lawyers-and-clients-in-pictures/">रांची

: सिविल कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, तस्वीरों में देखिए वकीलों और मुवक्किलों की लापरवाही

साल 2016 के बाद नहीं बना है कोई SI

जानकारी के मुताबिक, साल 2016 के बाद किसी भी एएसआई को एसआई रैंक में प्रोन्नति नहीं मिली है. इस पांच साल की अवधि में बिना दारोगा बने ही करीब 250 जमादार सेवानिवृत्त भी हो गए, जबकि करीब 1700 एएसआई को प्रोन्नति का इंतजार है. ये एएसआइ 35 से 37 वर्ष तक की ड्यूटी पूरी कर चुके हैं. लेकिन प्रोन्नति नहीं होने से दारोगा नहीं बन पा रहे हैं. जबकि दूसरे राज्यों में इनसे जूनियर भी दारोगा बन चुके हैं.

नियमावली में संशोधन का विरोध

सिपाही-हवलदार से सीधे दारोगा में प्रोन्नति के लिए पूर्व की रघुवर सरकार में वर्ष 2016 में नियमावली में संशोधन कर सीमित विभागीय परीक्षा का प्रावधान शुरू किया गया था. इस नियमावली के तहत, दारोगा के रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पद पर सीधी बहाली से दारोगा बनाने व शेष 50 प्रतिशत में से 25 प्रतिशत सीमित परीक्षा व 25 प्रतिशत सीमित परीक्षा व 25 प्रतिशत रिक्त पद पर एएसआइ को प्रोन्नति देकर दारोगा बनाने का प्रविधान किया गया था. इस नियमावली के पूर्व सीमित परीक्षा का प्रविधान नहीं था. 50 प्रतिशत पद पर एएसआइ ही दारोगा में प्रोन्नत होते थे. रघुवर सरकार की इस नियमावली में संशोधन का तब से ही विरोध हो रहा है. इसे भी पढ़ें –पैंगोंग">https://lagatar.in/china-is-laying-a-network-of-roads-and-bridges-in-aksai-chin-including-pangong-lake-satellite-photos-are-telling-the-same/">पैंगोंग

झील सहित अक्साई चिन में  सड़कों-पुलों का जाल बिछा रहा चीन, सैटलाइट तस्वीरें यही बता रही
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp