Ranchi: डोरंडा स्थित जैप 1 में मंगलवार को 19 वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन हुआ है. सीआईडी के द्वारा आयोजित कराए जा रहे ड्यूटी मीट का गृह सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उद्घाटन किया. चार दिन तक चलने वाले पुलिस ड्यूटी मीट में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए विधि विज्ञान परीक्षा (लिखित), मेडिको लीगल परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी, क्राइम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स और कोर्ट जजमेंट, विज्ञान प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा होगी. इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र, रांची, कोयला क्षेत्र, बोकारो, संथाल परगना क्षेत्र, दुमका, उतरी छोटानागपुर क्षेत्र, हजारीबाग, पलामू क्षेत्र, डालटनगंज, कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा और अपराध अनुसंधान विभाग सहित श्वान दस्ता की टीमें भाग ले रही है. परीक्षा के बाद परीक्षक मंडल द्वारा सभी विषयों पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर एक राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा. चयनित टीम जनवरी में रांची में ही होने वाली 68 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेगी. इस मौके पर डीजी आरके मल्लिक,मुरारी लाल मीणा, एडीजी संजय आनंद लाठकर, प्रिया दुबे, आईजी असीम विक्रांत मिंज, एसपी चंदन झा, राकेश रंजन शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू
Leave a Reply