Ranchi: लिव-इन रिलेशनशिप में लंबे समय से साथ रह रहे निर्धन जोड़ों के लिए सोमवार का दिन किसी सपने के सच होने जैसा रहा. महिला उत्थान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने एक-दूसरे का जीवनसाथी बनने की कसमें खाईं. यह आयोजन रांची के अपर बाजार स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुई. जहां पुजारी सुभाष पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों का विधिवत विवाह कराया. इस कार्य में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय,संगठन की अध्यक्ष रेणु देवी के साथ पिया वर्मन, परमजीत कौर, अंजना प्रियदर्शिनी, अनिता कुमारी, नीलम शर्मा, रवि मेहता, विनिता, रिंकी, राहुल सिंह और शुभम यादव सहित कई सदस्यों ने योगदान दिया. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब युवक-युवतियां वर्षों से विवाह नहीं कर पा रहे थे. मजबूरी में वे लिव-इन रिलेशनशिप में जीवन बिता रहे थे, लेकिन समाज उन्हें अब तक स्वीकार नहीं कर रहा था. ऐसे लोगों को सम्मान और सामाजिक स्वीकृति दिलाने के लिए संगठन पिछले 12 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है. अध्यक्ष रेणु देवी ने बताया कि गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और बिरसा चौक समेत कई क्षेत्रों के जोड़े इस आयोजन में शामिल हुए. वर वधु को शादी का जरूरत की समान दी गई. इसके अलावा आर्थिक सहयोग भी दिया गया. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत
ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

रांची: 21 निर्धन जोड़ों ने लिए सात फेरे, समाज में मिली नई पहचान
