Search

रांची: हिंदपीढ़ी शिव मंदिर का 22वां वर्षगांठ, दीपोत्सव से जगमगाया इलाका

Ranch: राजधानी के हिंदपीढी स्थित शिव मंदिर का 22वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में महाआरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें 500 शिवभक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. खासकर महिला, बच्चे और बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बहुत जोश से हिस्सा लिया. महाआरती कर 551 दीप जलाये गये और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 5 जुलाई को मंदिर के वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-डॉ">https://lagatar.in/kashmir-is-a-part-of-india-today-because-of-the-struggle-and-sacrifice-of-dr-shyama-prasad-mookerjee-deepak-prakash/">डॉ

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष और बलिदान से ही कश्मीर आज भारत का हिस्सा है : दीपक प्रकाश

इनका प्रमुख योगदान रहा

आयोजन को सफल बनाने में रोमेंद्र चंद्र दास, सत्यजीत सरकार, अरुण बुधिया, बिश्वजीत बोस, दिलीप सिंह सलूजा, नीता बिस्वास, पार्वती मोहंतो कल्याणी बनर्जी, चैतू कर्मकार, मीता सरकार, मौपाली बोस, अंकिता मोहंतो, श्यामली, दीया कर्मकार, बिनोद भगत, अमित कुमार, संजय सरकार, संजीव पालित, शुभोजित कर्मकार, समीर घोष, जॉय घोष और अनिर्बान बोस का प्रमुख योगदान रहा. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-crowd-of-candidates-gathered-in-success-gurus-career-seminar-got-success-tips/">हजारीबाग

: सक्सेस गुरु के करियर सेमिनार में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, मिले कामयाबी के टिप्स
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp