Ranchi : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले के लाखों पेंशनधारियों को जुलाई महीने की पेंशन मिल गई है. जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि कुल 2,37,555 लाभुकों के बैंक खाते में 1000-1000 की पेंशन राशि सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेज दी गई है.इस पूरी प्रक्रिया में करीब 23 करोड़ 75 लाख 55 हजार रुपए खर्च हुए हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह भुगतान किया गया है.
किन योजनाओं के तहत मिली पेंशन?
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,69,124 लाभुक
मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन – 47,474 लाभुक
स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन योजना – 20,200 लाभुक
एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायता पेंशन – 411 लाभुक
मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 339 लाभुक
मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ट्रांसजेंडर हेतु) – 07 लाभुक
अगर किसी को पेंशन नहीं मिली तो क्या करें?
जिन लाभुकों को पेंशन नहीं मिली है, वे जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर 9430328080 (अबुआ साथी) पर शिकायत भेज सकते हैं. इसके अलावा अपने अंचल कार्यालय में भी आवेदन देकर समस्या बता सकते हैं. शिकायत मिलने के बाद सामाजिक सुरक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जाएगी.