Search

रांची : निगम के जनता दरबार में पहले दिन ही पहुंची 24 शिकायतें

Ranchi: रांची नगर निगम ने जनता की समस्याओं को सीधे सुनने के लिए जनता दरबार शुरू किया है. इसकी शुरुआत आज से हुई और पहले ही दिन 24 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं. इन शिकायतों में सफाई से जुड़ी 5, राजस्व यानी टैक्स से 7, इंजीनियरिंग (पानी, सड़क) से 3, बिजली से 3, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से 1, टाउन प्लानिंग से 2 और होल्डिंग टैक्स से 3 शिकायतें शामिल रहीं. जनता दरबार हर कामकाजी दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रांची नगर निगम कार्यालय में लगेगा. नागरिक अपनी समस्या, सुझाव या आवेदन लेकर आ सकते हैं. सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और मौके पर ही समाधान की कोशिश की जाएगी. इसे भी पढ़ें -अधिवक्ताओं">https://lagatar.in/cm-said-after-launching-insurance-scheme-for-advocates-we-are-dedicated-to-the-public-every-moment/">अधिवक्ताओं

के लिए बीमा योजना शुरू, बोले CM- हर पल जनता के लिए समर्पित
Follow us on WhatsApp