Search

रांची: छिनतई गिरोह के 3 अपराधी 15 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 25 मामले

Ranchi: रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में छिनतई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बाबला अंसारी, परवेज अंसारी और इमरोज अंसारी शामिल हैं. इस गिरोह के खिलाफ पहले से ही 25 मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने रांची में अपने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग इलाकों में अपने सदस्यों को तैनात किया था. इस गिरोह ने जगन्नाथपुर, डोरंडा, अरगोड़ा सहित रांची के छह अलग-अलग इलाकों में अपने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/shocking-revelations-are-being-made-in-jssc-cgl-exam-paper-leak-case-babulal/">JSSC-CGL

परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे हैं चौंकाने वाले खुलासेः बाबूलाल

15 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों से 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के द्वारा किए गए 6 अलग-अलग अपराधिक गतिविधियों का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. इस गिरोह ने पहले ब्राउन शुगर पेडलर का काम किया था. लेकिन बाद में यह गिरोह छिनतई और अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. इसे भी पढ़ें -मौसम">https://lagatar.in/4-students-of-tender-heart-school-gave-a-wonderful-performance-on-the-150th-anniversary-of-the-meteorological-department/">मौसम

विभाग के 150वें वार्षिकोत्सव पर टेंडर हार्ट स्कूल के 4 छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp