Ranchi : ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम में नहाने के दौरान 3 युवकों की डूबने से मौत हो गयी. तीनों युवकों का शव बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपसे में दोस्त थे और नहाने के लिए रूक्का डैम आये थे. लेकिन नहाते हुए अचानक तीनों डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने देखा तो गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने दो युवकों को निकाला तो उन्हें तुरंत मेदांता ले जाया गया. लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे युवक का शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. तीसरे युवक की खोजबीन जारी है. जिन दो युवकों के शव को डैम से निकला गया है, उनकी शिनाख्त कर ली गयी है.
छानबीन की जा रही है – ओरमांझी पुलिस
मौके पर पहुंची ओरमांझी थाना की पुलिस ने बताया कि तीसरे युवक की तलाश की जा रही है. जबकि दो शवों की शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, और घूम रहे हैं. जिसका नतीजा है कि युवक डैम मौज मस्ती करने के मकसद से आये. और नहाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.