Search

रांची: 351 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Ranchi: धार्मिक आस्था और लोक परंपरा का अद्भुत संगम बुधवार को रांची के रातु प्रखंड स्थित हुरहुरी गांव में देखने को मिला, जहां 351 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. संकट मोचन प्रांगण से प्रारंभ यह शोभायात्रा झखराटांड़ मंदिर होते हुए हुरहुरी मंडा तालाब तक पहुंची, जहां पवित्र जल भरकर कलश में उठाने की विधि पूरी की गई. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने लाल चुनरी से सजे कलश सिर पर रखे और दो पंक्तियों में कतारबद्ध होकर जय श्रीराम और हनुमान जी की जय के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इस दौरान पूरे गांव में श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ गई.
कलश यात्रा के समापन के बाद संकट मोचन मंदिर प्रांगण में विशेष हवन और पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वाराणसी से पधारे पूज्य निरंजन पाठक, वृंदावन के महेशा चार्य महाराज एवं मंदिर के मुख्य पुजारी सुरज पाठक ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत हवन सम्पन्न कराया.
इस अवसर पर यजमान महेश राम, महेश महतो और पंचु महतो के सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच फल-प्रसाद, पूजन सामग्री, चुनरी और पट्टा का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में रमेश महतो, रामचरण महतो, गणेश महतो, मक्सुदन उरांव, सुलेन्द्र महतो, विजय साहू, राजकुमार महतो, विनोद उरांव, रामरतन लोहरा, नकुल महतो और राजकुमार सिंह समेत कई ग्रामीणों की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता

ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp