कलश यात्रा के समापन के बाद संकट मोचन मंदिर प्रांगण में विशेष हवन और पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वाराणसी से पधारे पूज्य निरंजन पाठक, वृंदावन के महेशा चार्य महाराज एवं मंदिर के मुख्य पुजारी सुरज पाठक ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत हवन सम्पन्न कराया.इस अवसर पर यजमान महेश राम, महेश महतो और पंचु महतो के सौजन्य से श्रद्धालुओं के बीच फल-प्रसाद, पूजन सामग्री, चुनरी और पट्टा का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में रमेश महतो, रामचरण महतो, गणेश महतो, मक्सुदन उरांव, सुलेन्द्र महतो, विजय साहू, राजकुमार महतो, विनोद उरांव, रामरतन लोहरा, नकुल महतो और राजकुमार सिंह समेत कई ग्रामीणों की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता
ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे
Leave a Comment