Search

Ranchi: 4 इंस्पेक्टर और 3 दारोगा का तबादला, 6 थानों में नए प्रभारी

Ranchi: रांची डीआईजी सह एसएसपी ने रांची जिला के 6 थानों के प्रभारियों का तबादला किया है. जिन थानों के प्रभारी बदले गए हैं, उनमें डोरंडा, सदर, सुखदेवनगर, ईटकी, पिठोरिया व खलारी थाना के प्रभारी शामिल हैं. जारी आदेश के मुताबिक जयदीप टोप्पो को खलारी थाना का प्रभारी बनाया गया है. विजय कुमार सिंह पुलिस लाईन में योगदान देंगे. इंस्पेक्टर  कुलदीप कुमार को डोरंडा थाना का प्रभारी बनाया गया है. जबकि इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा को सदर थाना के प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसी तरह अभय कुमार को पिठोरिया थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अभिषेक कुमार को सुखदेवनगर थाना के प्रभारी पद पर पदस्थापित किया गया है. दारोगा मनीष कुमार को ईटकी थाना प्रभारी के पद पर पोस्टिंग दी गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp