Ranchi: आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड ने पदमपुर में रक्तदान शिविर आयोजित कर 47 यूनिट रक्त संग्रह किया. इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर का आयोजन कंपनी परिसर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र `जीवनदायिनी` में किया गया था. एमजीएम अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया की टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी रक्तदाता प्रशंसा के पात्र हैं. शिविर में पिंड्राबेड़ा, रामजीवनपुर, बड़ाहरिहरपुर और अन्य गांवों के लोगों ने रक्तदान किया. कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी समाज के लिए पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश
में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
आधुनिक पावर रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह

Leave a Comment