Ranchi: रोटरी क्लब नॉर्थ, मेरी आवाज मेरी पहचान व बाल संस्कारशाला के संयुक्त तत्वावधान में कला नृत्य व सिंगिंग कार्यक्रम एबी डेविस मेमोरियल हॉल डेविस हॉस्पिटल कांके में आयोजित किया गया. जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रतियोगिता में आर्ट और क्राफ्ट में भाग लिया. शिक्षिका सुलोचना शाहदेव के संचालन में बच्चों ने नृत्य-गीत संगीत के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया. बाल संस्कारशाला के 52 बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता देवेश खान मौजूद थे, उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में काफी प्रतिभा ह., बच्चों के माता-पिता को बच्चों पर मेहनत करनी चाहिए. शिक्षा के साथ संगीत भी जरूरी है. मौके पर आनंद जालान, किशन अगरवाल, बुलंद अख्तर, गुलजार खान, कृति शाह, सुरभि रंजन एवं पूजा यादव उपस्थित थे. निर्णायक मंडली में प्रबंधक हेजल डेविस हॉस्पिटल कांके, मेरी आवाज मेरी पहचान के कुमार गहलोत, सचिव कविता होरो, जुनैद आलम, राहुल कुमार, वीणाश्री, पिया बर्मन, राजीव रंजन आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-politics-has-reached-the-level-of-poisoning-yamuna-river-bjp-calls-it-kaliya-naag-on-kejriwals-allegation/">दिल्ली
की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: रंगारंग प्रतियोगिता में 52 बच्चे हुए पुरस्कृत

Leave a Comment