Search

रांची : नेशनल परमिट बगैर चल रहीं 57 गाड़ियां, RTO ने दी सख्त हिदायत

Ranchi :  राजधानी के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 57 कमर्शियल गाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है, जिनका नेशनल परमिट अभी तक रिन्यू नहीं कराया गया है. वाहनों मालिकों के तय समय सीमा पर फीस नहीं चुकाने से अब विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. RTO ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर इन गाड़ियों के मालिक जल्द बकाया रकम जमा नहीं करते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग ने मालिकों को हिदायत दी है कि जितनी जल्दी हो सके, ऑफिस आकर बकाया रकम जमा करें और परमिट रिन्यू करवाएं. नहीं तो आपकी गाड़ियां जब्त की जा सकती है या फिर इसे सड़कों पर चलाने से रोका जा सकता है.
कुछ गाड़ियों के नंबर और उन पर बकाया रकम: JH01AB4034 :  ₹45,000 JH01BX9478 :   62,500 (सबसे ज्यादा बकाया) JH01AP1381 :  ₹27,500 JH07E2553 :  ₹27,500 JH08H3628 :  ₹45,000
 
Follow us on WhatsApp