Ranchi: पंडरा के आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर हुआ. गोष्ठी में 577 अभिभावकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों के दो दलों ने एजेंडा वार विस्तृत परिचर्चा की. वहीं कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि बच्चों, विद्यालय और समाज के विकास में सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. विद्यालय के बाल संसद और ईको क्लब सभागार में कुल 10 शिफ़्ट में गोष्ठी हुई. कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अर्पणा सिंह और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें–चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-water-level-of-chandil-dam-is-decreasing-gradually-trouble-persists/">चांडिल
: धीरे-धीरे कम हो रहा चांडिल डैम का जलस्तर, मुसीबत बरकरार [wpse_comments_template]
रांची: गोष्ठी में 577 अभिभावकों ने लिया हिस्सा, शिक्षा पर सामूहिक प्रयास की जरूरत पर जोर

Leave a Comment