Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह, शाखा रांची में आज 65वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रभात फेरी, ध्वज व गुरु पूजन, गोष्ठी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दो और चारपहिया वाहनों के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान सर्वेश्वरी भजनों और उदघोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.
पूजन व लघु गोष्ठी का आयोजन
प्रभात फेरी के बाद आश्रम परिसर में सर्वेश्वरी ध्वज पूजन, गुरु पूजन एवं सदग्रंथ 'सफल योनि' का पाठ किया गया. आश्रम में लघु पारिवारिक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किरण द्विवेदी ने की.
कई वक्ताओं ने रखे विचार
लघु गोष्ठी में कर्नल रामचंद्र नाथ शाहदेव, सैलजा कुमारी, शशिभूषण शाहदेव, कृष्ण कुमार गुप्ता, अभिजीत रौनियार, समुद्रश्री शाहदेव और नयन मंजरी देवी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे.
वक्ताओं ने समूह के योगदान पर डाला प्रकाश
विशिष्ट वक्ता के रूप में न्यायिक अकादमी, झारखंड के निदेशक राजेश शरण सिंह और झारखंड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अनिल कश्यप ने श्री सर्वेश्वरी समूह के आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला.
गोष्ठी का संचालन संयुक्त मंत्री अभय सहाय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रचार मंत्री नवीन कुमार ने दिया.
कई सामाजिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
स्थापना दिवस पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इनमें शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर दीपदान, स्थानीय धार्मिक स्थलों पर झाड़ू वितरण और बारियातु स्थित चेशायर होम में अंतःवासियों के बीच फल वितरण शामिल रहा. कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ हुआ.
मानव कल्याण व सेवा उद्देश्य से संस्था की स्थापना
उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 1961 को समूह के संस्थापक परमपूज्य अघोश्वर भगवान राम ने मानवता के कल्याण और सेवा के उद्देश्य से इस संस्था की नींव रखी थी. वर्तमान समय में संस्था की 150 से अधिक शाखाएँ देश-विदेश में सक्रिय हैं, जो निरंतर धार्मिक और जनकल्याणकारी कार्यों का संचालन कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment