Search

रांची : सेवानिवृत 7 शिक्षकों को बकाया भुगतान के साथ दी गयी विदाई

Ranchi :   रांची जिला प्रशासन की अनूठी पहल के तहत, जिले में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी बकाया भुगतान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी जा रही है. इस कड़ी में, आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने 7 शिक्षकों को ससम्मान विदाई दी. साथ ही सभी बकाया का भी भुगतान किया गया. इस अवसर पर इन शिक्षकों को उनके समर्पण और सेवा के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद रांची जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने बताया कि रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार इस परंपरा को जनवरी 2025 से लगातार निभाया जा रहा है. यह पहल आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि हर माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी बकाया भुगतान के साथ विदाई दी जा रही है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े. उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और उनसे कहा कि अपने अनुभवों का लाभ वे आसपास के स्कूलों को दें, ताकि उनका अनुभव अगले पीढ़ी के लिए उपयोगी हो सके.
विदाई पाने वाले शिक्षकों में ये हैं शामिल : सुमन तेरेसा तिर्की अल्का बर्गन परवीन अख्तर मालती एक्का संजय टोप्पो जो तोपनो सुरेंद्र  कुमार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp