Search

रांची : 7 एसडीओ का तबादला, प्रतीक्षारत 6 को मिली पोस्टिंग

Ranchi : भारतीय प्रशासनिक सेवा स्तर के कई अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) का तबादला राज्य सरकार ने किया है. वहीं, प्रतीक्षारत अनुमंडल पदाधिकारियों की पोस्टिंग भी हुई है. इस बाबत शुक्रवार शाम कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. तबादला किये गए एसडीओ कुल 7 हैं, वहीं, 7 प्रतीक्षारत एसडीओ की पोस्टिंग हुई है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sensational-revelations-made-by-saddam-and-his-brothers-in-wasseypur-double-murder/">धनबाद

: वासेपुर दोहरा हत्याकांड में सद्दाम व उसके भाइयों ने किए सनसनीखेज खुलासे

जानें, किन अधिकारियों का तबादला, पोस्टिंग

-झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव हिमांशु मोहन को पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद युवा कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. -कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ऊर्जा विभाग में बने संयुक्त सचिव -देवघर एसडीओ अभिजीत सिन्हा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में बने संयुक्त सचिव -गोड्डा एसडीओ ऋतुराज - श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में बने संयुक्त सचिव -गुमला एसडीओ रवि आनंद, अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में बने सयुंक्त सचिव -मधुपुर एसडीओ दिनेश कुमार यादव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में बने संयुक्त सचिव -धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा कोडरमा एसडीओ बने हैं -प्रतीक्षारत आशीष अग्रवाल मधुपुर के नए एसडीओ बनाए गए हैं -प्रतीक्षारत अनिकेत सचान खूंटी एसडीओ बनाए गए हैं -प्रतीक्षारत दीपांकर चौधरी देवघर के नए एसडीओ में बनाए गए हैं -प्रतीक्षारत पीयूष सिन्हा धालभूम (जमशेदपुर) के नए एसडीओ बनाए गए हैं -प्रतीक्षारत रवि जैन गुमला के नए एसडीओ बनाए गए हैं -प्रतीक्षारत रीना हांसदा चक्रधरपुर की नई एसडीओ बनाई गई है इसे भी पढ़ें–सहायक">https://lagatar.in/assistant-professorsappointment-postponed-take-an-interview-forgot-to-go-to-gossner-college/">सहायक

प्राध्यापकों की नियुक्ति : स्थगित कर इंटरव्यू लेना भूल गया गोस्सनर कॉलेज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp