Ranchi : राज्य सरकार ने आठ आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. राजीव अरूण एक्का को सदस्य राजस्व पर्षद की जिम्मेवारी सौंपी गई है. साथ ही राजीव अरूण एक्का मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के भी प्रभार में रहेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की प्रधान सचिव वंदना दादेल को महिला बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा को प्रधान सचिव योजना विकास विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है.पेयजल विभाग के सचिव मनीष रंजन को भू-राजस्व विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है.राजेश शर्मा को श्रम विभाग से स्थानांतरित करते हुए पेयजल विभाग का सचिव बनाया गया है. प्रशांत कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं एटीआई के निदेशक के श्रीनिवासन को स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वे एटीआई निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढ़ें : पलामू : छत्तरपुर में गोली मारकर चीनी कारोबारी की हत्या, विरोध में सड़क जाम, कल बंद रहेगा छत्तरपुर