Ranchi: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शनिवार को अपने 89वें स्थापना दिवस को रांची के होटल एवीएन ग्रैंड में भव्य समारोह मनाया. जिसमें रांची की विभिन्न शाखाओं के मूल्यवान ग्राहकों के साथ शिखा चौधरी (जोनल मैनेजर रांची जोन), रोहित रमन डिप्टी (जोनल मैनेजर रांची जोन) और पूरे बैंक कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
जैसा कि हम अपनी समृद्ध विरासत पर विचार करते हैं, हम अपने मूल्यवान हितधारकों और सम्मानित ग्राहकों के विश्वास और समर्थन पर आधारित निरंतर विकास और वित्तीय समृद्धि के भविष्य की आशा करते हैं. 89वें स्थापना दिवस खुदरा और एमएसएमई में नए ग्राहकों को मंजूरी प्रदान करके मनाया गया. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रांची ने 89 ऋण मंजूरी और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं बनाई हैं.
जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र रांची जोन शिखा चौधरी ने सम्मानित सभा को संबोधित किया. कहा बैंक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर प्रकाश डाला और ग्राहकों को बैंक को उनके निरंतर समर्थन और संरक्षण के लिए धन्यवाद दिया और अपील की और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को झारखंड में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद की. उन्होंने कहा कि बैंक की वर्तमान में 26 शाखाएं हैं और आने वाले समय में 10 और शाखाएं झारखंड राज्य के सभी हिस्सों को कवर करने वाली हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : एक करोड़ की कथित रंगदारी मामले में हरकत में आई पुलिस, ग्रामीण व सिटी एसपी ने पहुंचे रामाकुंडा