Search

रांची: नामकुम पावर ग्रिड में हुई लाखों की डकैती में शामिल 9 अपराधी गिरफ्तार

Ranchi : रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड में हुई लाखों की डकैती में शामिल 9 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल दिनेश लोहरा, राजेश कुमार, शाहिद अंसारी, ललन भुइयां, जीतू कुमार, फुरकान मलिक, विरेंद्र बेदिया, दीपक कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान भी बरामद हुआ है. ज्ञात हो कि 15 जुलाई को नामकुम स्थित विद्युत सब स्टेशन हाइटेंशन मैदान के पास 20-25 अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर वहां मौजूद कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था. इसके बाद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 

 

एसआईटी की कार्रवाई

पावर ग्रीड में हुई डकैती की घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया. इस टीम में नामकुम थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. एसआइटी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की जानकारी जुटायी और अपराधियों तक पहुंची. पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कुल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया.

 

गिरफ्तार अपराधियों में से एक दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसने अपने 10 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. उसने यह भी बताया है कि डकैती किए गए सामान को पुंदाग क्षेत्र के कबाड़ी दुकानदारों, फुरकान मल्लिक और दीपक कुमार सोनी को 253.75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा है. जिससे उन्हें कुल 1.73 लाख रुपये मिले थे, जिसे सभी ने आपस में बांट लिया था.

 

पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के डर से दीपक कुमार सोनी ने खरीदा हुआ डकैती का सामान पटना के परेव स्थित एक गलाने वाली फैक्ट्री में जितेंद्र कुमार को चार रुपये किलो में बेच दिया था. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डकैती की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp