रांची : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती का पैर फिसला, बाल-बाल बची जान

Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवती ट्रेन के नीचे चली गयी. यह घटना शुक्रवार शाम चार बजे की बतायी जा रही है. गनीमत रही कि युवती को गंभीर चोट नहीं आयी. महिला की पहचान मोनिका कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, युवती को तमिलनाडू जाना था. जब वह एल्लपी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंची तो ट्रेन खुल चुकी थी. युवती ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ी और चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरियों पर आ गयी.
Leave a Comment