Search

रांची : चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती का पैर फिसला, बाल-बाल बची जान

Ranchi :  रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक युवती ट्रेन के नीचे चली गयी. यह घटना शुक्रवार शाम चार बजे की बतायी जा रही है. गनीमत रही कि युवती को गंभीर चोट नहीं आयी. महिला की पहचान मोनिका कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, युवती को तमिलनाडू जाना था. जब वह एल्लपी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंची तो ट्रेन खुल चुकी थी. युवती ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ी और चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरियों पर आ गयी.

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

पूरी वारदात रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती का बेलैंस बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे चली गयी. वीडियो में देख हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म में खड़े आरपीएफ के जवान ने युवती को गिरते देखा. उसने आनन-फानन में ट्रेन रुकवाया और युवती को खींचकर बाहर निकाला. रेलवे के डॉक्टरों ने युवती को प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार, युवती के पैर में हल्की खरोंच आयी है. मेडि-कल टेस्ट के बाद आरपीएफ ने युवती के पिता बिरसा उरांव को घटना की सूचना दी. वेरिफिकेशन के बाद आरपीएफ ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp