Ranchi: राजधानी रांची में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. करमटोली से साइंस सिटी होते हुए चिरौंदी चौक तक लगभग 3.216 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना को सरकार द्वारा मंजूरी मिली है. इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
इस फ्लाईओवर के जरिए करमटोली, साइंस सिटी और चिरौंदी चौक को सीधे जोड़ा जाएगा. इसके साथ मोरहाबादी तक लगभग 516 मीटर का अतिरिक्त लिंक भी बनाया जाएगा, ताकि यातायात का प्रवाह और सुचारु हो सके. परियोजना के पूरा होने के बाद अल्बर्ट चौक, दिव्यायन चौक, साइंस सिटी और चिरौंदी जैसे जामग्रस्त चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो सकता है.
फ्लाईओवर से खासतौर पर रामगढ़ और हजारीबाग की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. साथ ही रिंग रोड और एनएच-20 के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, जिससे शहर के अंदर और बाहर दोनों तरह के यातायात को सुगमता मिलेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस परियोजना को स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सितंबर माह में विभागीय प्रस्तुति देखने के बाद मुख्यमंत्री ने अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ और करमटोली से साइंस सिटी तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा था.
गौरतलब है कि हाल के महीनों में सिरमटोली-मेकॉन, कोकर–बहुबाजार और रातू रोड पर बने फ्लाईओवरों से रांची में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. नए प्रस्तावित फ्लाईओवर से राजधानी को एक और बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment