Ranchi : मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मैदान का है. जहां सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान हरमू के आनंदपुरी निवासी (गोविंद पैलेस अपार्टमेंट के सामने) विजय मोदी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक करते-करते वह गिर गये. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने व्यक्ति को बगल के हॉस्पिटल ले गये. हालांकि इससे पहले ही व्यक्ति की मौत हो गयी थी. डॉक्टर के अनुसार, हार्ट अटैक की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. इसे भी पढ़ें : नाइजीरिया">https://lagatar.in/terrorist-attack-in-borno-nigeria-57-killed-more-than-70-missing/">नाइजीरिया
के बोर्नो में आतंकी हमला, 57 की मौत, 70 से अधिक लापता

रांची : हरमू मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत
