Search

रांचीः जेल से कोर्ट आए कैदी को मोबाइल देने वाला युवक गिरफ्तार

Ranchi: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से सिविल कोर्ट आए कैदी राहुल कुजुर को मोबाइल फोन और सिम कार्ड देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार सिंह, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुरला पहाड़ स्थित श्रीराम नगर का रहने वाला है. जेल में बंद कैदी राहुल कुजुर कैदी वाहन से सदर कोर्ट हाजत में आया हुआ था. प्रिंस उसको अवैध रूप से मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य सामान देने के क्रम में पकड़ा गया. इस दौरान उसने वहां पर उपस्थित पुलिसबल के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-ats-caught-the-criminal-of-bhola-pandey-gang-with-weapons/">रांचीः

एटीएस ने भोला पांडेय गिरोह के अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp