Ranchi : अपराध की योजना बना रहे एक युवक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास एक एक देशी कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद किया है. मंगलवार की देर रात एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी, कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड के पास कुछ अपराधकर्मी एक जगह जमा होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ व्यक्ति ऑटो स्टैंड के पास अंधेरे में खड़ा होकर बात कर रहे हैं, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई एक करते हुए एक युवक को पकड़ लिया, बाकी लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमजान खान बताया. उसने बताया कि वह पहाड़ी टोला बानो मंजिल रोड का रहने वाला है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : रांची : शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का किया गया निरीक्षण
Leave a Reply