Search

रांची: मुंगेर से हथियार लेकर आया युवक अरेस्ट, इलेक्ट्रिशियन का करता था काम

Ranchi: रांची पुलिस ने हथियार के साथ शमसाद आलम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि जिले में सघन गश्ती और एन्टी क्राइम चेकिंग लगातार की जा रही है. इसी दौरान 29 मई की रात कांके थाना क्षेत्र के लॉ यूनिवर्सिटी के आगे रिंग रोड के ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के संदिग्ध हालत में हथियार के साथ बैठने का जानकारी मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा. 

 


पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली. तो उसके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले. पकड़े गए अभियुक्त से हथियार के संबंध में पूछताछ किये जाने पर पता चला कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करने का साथ बैट्री सप्लाई भी करता था.

 


वहीं हथियार के श्रोत के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि बिहार के मुंगेर से खरीदकर लाया था. पूछताछ के दौरान अबतक अभियुक्त के विरूद्ध कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. फिर भी पुलिस उसे लेकर हथियार सप्लायर के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp