Search

रांची : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए आधार सीडिंग कैंप का आयोजन

Ranchi :   रांची जिले के सभी पंचायतों में आज मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए आधार सीडिंग कैंप लगाया गया है. यह कैंप डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आयोजित किया गया है. इन कैंपों में सुबह 10 बजे से लाभुकों के बैंक खाते से आधार को जोड़ा जा रहा है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. ताकि लाभुकों को भविष्य में योजना का लाभ मिलने में कोई परेशानी न हो. सभी कैंपों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. महिलाएं अपने-अपने पंचायतों में लगे सीडिंग कैंप में जाकर अपने बैंक को आधार से लिंक करवा रहे हैं. शहरी क्षेत्र के लाभुक अपने बैंक शाखा में जाकर आधार सीडिंग का सकते हैं.  यह आधार सीडिंग सिर्फ उन लाभुकों के लिए है, जिन्हें तीन अप्रैल 2025 या उसके बाद 7500 रुपये की एकमुश्त सम्मान राशि मिली है. जिन लाभुकों को यह राशि तीन अप्रैल से पहले मिली है, उन्हें कैंप में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका आधार पहले से ही बैंक खाते से जुड़ा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-17-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-19-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-20-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
Follow us on WhatsApp