Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई. संगोष्ठी में युवाओं से मतदान में भाग लेने की अपिल की गई. साथ ही बूथ के आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही गई. अभाविप के झारखंड प्रांत संयोजक आनंद कुमार ने कहा कि राज्य में लगभग 66 फीसदी युवा वोटर हैं. इस महापर्व में युवाओं की सहभागिता जरूरी है. ताकि राज्य में एक सशक्त सरकार बने, जो युवाओं को रोजगार दे सके. कदाचार मुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कराए और महिला सुरक्षा के साथ-साथ सशक्तिकरण की गारंटी दे,आदिवासी अस्मिता को बचाते हुए धर्मांतरण बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे विषयों पर कठोर कानून बनाएं. अभाविप की विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष सोनू कुमार ने भी विचार रखे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : झारखंड में 200 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने महिलाओं को दिया सम्मान- हेमंत
Leave a Reply