Ranchi: अखिल भारतीय
विद्यर्थी परिषद (एबीवीपी) ने
75वां स्थापना दिवस
मनाया. कार्यक्रम लालपुर स्थित कार्यालय में
हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ किया
गया. इस दौरान झारखंड प्रांत के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि एबीवीपी ने अपने स्थापना के समय से छात्रों और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर महत्वपूर्ण भूमिका का निभाते आयी
है. अपनी 75 वर्षों की यात्रा में एबीवीपी ने एक लंबा रास्ता तय किया
है. इस संस्था से निकले लोग आज देश को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे
हैं. एबीवीपी समय-समय पर देश के ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन करता रहा
है. कार्यक्रम में ये थे शामिल
शशिकांत सुमन,आनंद ठाकुर,शशांक राज,संजय महतो,अटल पांडेय,आशुतोष सिंह,विशाल सिंह,अवधेश ठाकुर,किरण कुमारी,निवास मंडल,दिशा दित्य,शशि कांत सुमन,प्रणव गुप्ता,कनन्द,प्रेम प्रतिक केशरी,अमर ,रवि,रिपुंजय धर दुबे,खुशबू, साक्षी गुप्ता,ऋषभ,नियति,विद्यानंद रॉय और कई छात्र इस दौरान मौजूद
रहे. इसे भी पढ़ें- महिला">https://lagatar.in/female-constable-accused-husband-and-brother-in-law-of-rape-both-arrested/">महिला
सिपाही ने पति और जीजा पर लगाया दुष्कर्म आरोप, दोनों गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment