क्या है मामला
आशीष यादव नाम के व्यक्ति ने एसीबी में लिखित आवेदन देकर कहा था कि एक लड़की के साथ सगाई हुई थी. लेकिन किसी वजह से सगाई टूट गई. इसे लेकर नामकुम थाने में लड़की के परिजनों के द्वारा कांड संख्या 262/24 दर्ज करवाया गया था. इस केस के जांच का जिम्मा दरोगा चंद्रदीप प्रसाद को मिला था.आशीष यादव को कोर्ट से बेल भी मिल गया था. इसके बाद केस को मैनेज करने के नाम पर दरोगा आशीष यादव से एक लाख रुपया का मांग कर रहा था. इसके बाद आशीष यादव ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी रांची के द्वारा पूरे मामला का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद रांची एसीबी की टीम ने शुक्रवार को नामकुम थाना परिसर से दरोगा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें - हिंदू">https://lagatar.in/hindu-side-claims-places-of-worship-act-does-not-apply-in-mathura-idgah-case-cji-said-no/">हिंदूपक्ष का दावा, मथुरा ईदगाह मामले में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता, CJI ने कहा, NO…
Leave a Comment