रांची : पंडरा में जूता दुकानदार की गला काटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Ranchi : पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील में बीते 27 मार्च को जूता दुकानदार भूपल साहू की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड के छह दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी आरोपी का नाम गौरव बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी मृतक के पड़ोसी बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, हत्याकांड के बाद आरोपी युवक अंडरग्राउंड हो गया था. इस बीच गुरुवार को वह रांची से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली की कि वह ई-रिक्शा से भाग रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम भेजी और उसे ओरमांझी इलाके से पकड़ लिया गया.
Leave a Comment