Ranchi : जिले के एसएसपी राकेश रंजन ने सोमवार को जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग की. इस बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए और सख्त चेतावनी दी कि जो भी पुलिसकर्मी गलत कार्यों या अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखें. उन्होंने खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया.
इसके अलावा, एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी निर्देश दिए. उन्होंने थानेदारों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाएं, जिससे आम जनता को जाम और अन्य परेशानियों से राहत मिल सके.
बैठक में सिटीजन फ्रेंडली पुलिसिंग को भी प्राथमिकता देने की बात कही गई. एसएसपी राकेश रंजन ने यह संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सर्वोपरि है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Leave a Comment