Search

रांची : एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

Ranchi :  डॉ. लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान रांची के तत्वधान में 29वां 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 9-16 अक्टूबर तक महाराजा अग्रसेन भवन रांची में किया गया है. संस्थान के अध्यक्ष रामाशंकर बागड़िया ने बताया है कि इस एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविर में सुप्रसिद्ध एक्यूप्रेशर डॉ. संतोष कुमार झा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में शरीर के विभिन्न अंगों के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया जाएगा. तथा विभिन्न रोगों जैसे हृदय रोग, किडनी, लिवर, गॉलब्लैडर, पेट संबंधित रोग, थायराइड, स्पाइन, सर्वाइकल, मस्तिष्क, डायबिटीज, जोड़ों का दर्द, लकवा, गठिया तथा अन्य सभी रोगों का सरल एवं दवा रहित उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रशिक्षणार्थी का नाम पंजीकरण अतिशीघ्र करा कर शिविर से लाभ उठाएं. इसे भी पढ़ें–नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-idol-of-maa-durga-immersed-in-karo-river-amid-ruckus-and-fireworks/">नोवामुंडी

: गाजे-बाजे व आतिशबाजी के बीच मां दुर्गा का प्रतिमा कारो नदी में हुआ विसर्जित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp