Search

रांची : अपर मुख्य सचिव ने दी चेतावनी- एलिजा टेस्टिंग न होने पर बंद होंगे ब्लड बैंक

Ranchi : राज्य के सभी ब्लड बैंकों की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में ब्लड बैंकों की कार्यशीलता, जांच प्रणाली और रिन्यूअल स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई.

 

अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी जिले अपने-अपने ब्लड सेंटर्स की जांच रिपोर्ट शनिवार तक विभाग को अनिवार्य रूप से भेजें. रिपोर्ट में सिविल सर्जन की टिप्पणियां भी शामिल होंगी.

 

उन्होंने कहा कि जहां एलिजा जांच की सुविधा नहीं है और टेस्टिंग नहीं हो रही है, वहां की यूनिट्स को तत्काल बंद किया जाएगा. इसके साथ ही जिलों को उपायुक्त के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करने को भी कहा गया.

 

बैठक में राज्य आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज और संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला भी उपस्थित रहे.

 

डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने वॉलंटरी ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने और डोनर चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया. सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया गया कि वे ब्लड सेंटर्स का नियमित निरीक्षण करें और सभी रिकॉर्ड अपडेट रखें.

 

बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन स्थानों पर ब्लड बैंक नहीं हैं, वहां ब्लड स्टोरेज यूनिट की मांग भेजी जाए. ड्रग डायरेक्टरेट इसकी क्वालिटी जांच करेगा. केवल वैध रिन्यूअल वाले सेंटर्स में ही ब्लड टेस्टिंग की अनुमति होगी.

 

जरूरत पड़ने पर जांच रिम्स में कराने का विकल्प खुला रहेगा. निजी ब्लड बैंकों की निगरानी भी जिलों को सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं. जिनका रिन्यूअल लंबित है, वहां टेस्टिंग पर रोक लगाई जाएगी.

 

विभाग ने कहा कि सभी जिलों में रक्तदान शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं और अधिकारी स्वयं रक्तदान कर जनता को प्रेरित करें. अंत में सभी जिलों को ई-रक्त कोष प्रणाली में आवश्यक आवेदन और डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया.

 

अपर मुख्य सचिव ने दोहराया कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े. उन्होंने सभी ब्लड बैंकों को निर्देश दिया कि उपलब्धता के अनुसार मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में कोई चूक न हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp