Search

रांची: सरहुल व रामनवमी को लेकर प्रशासन सतर्क, डीसी ने दिये विशेष निर्देश

Ranchi: आगामी सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रांची शहर के विभिन्न जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जिससे पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के दौरान शिव मंडप पूजा समिति गाड़ी होटवार, मेडिकल चौक मंदिर, तपोवन मंदिर, सरना टोली हातमा, सरना स्थल हातमा, सिरमटोली सरना स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया गया. जुलूस के आवागमन को सुगम बनाने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए.

सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन पर जोर

प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि जुलूस मार्गों पर सुगम यातायात की व्यवस्था रहे और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा बलों की तैनाती और अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और प्रशासन को सहयोग दें. इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp