Search

रांची: सेना भर्ती रैली के लिए प्रशासन मुस्तैद, खेलगांव में होगी भर्ती प्रक्रिया

Ranchi: रांची में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने इस संबंध में सेना एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं कर्नल विकास भोला उपस्थित थे.

भर्ती स्थल पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

सेना भर्ती रैली खेलगांव में आयोजित की जाएगी, जहां फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से भर्ती स्थल पर पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सुविधा, परिवहन, पार्किंग, टेंट और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. रैली स्थल पर उम्मीदवारों की एंट्री सुबह 3-4 बजे से शुरू होगी. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी करने को कहा है.

डोप टेस्ट और सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान

भर्ती प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन को प्रभावित करने वाली दवाइयों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए डोप टेस्ट किया जाएगा. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में युवाओं और मेडिकल स्टोर्स को आगाह करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, रैली स्थल और आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या प्रलोभन देने वालों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp