Ranchi : राजधानी रांची की एचईसी कॉलोनी में शनिवार की सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एचईसी चेक पोस्ट से लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक का इलाका बुलडोजर की गर्जना से गूंज उठा. करीब 50 से 60 अवैध मकान व पक्के निर्माण धराशायी कर दिए गए.
सुबह होते ही इलाके में हलचल मच गई जब दो जेसीबी मशीनों के साथ नगर निगम की एनक्रोचमेंट टीम जगरनाथपुर थाना के पास पहुंची. अभियान की कमान मजिस्ट्रेट नितिन गुप्ता ने संभाली. वहीं, जगरनाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और निगम के जवान मौके पर मौजूद रहे. सुरक्षा घेरे में कार्रवाई इतनी सख़्ती से हुई कि किसी को विरोध का मौका तक नहीं मिला.
प्रशासन ने साफ़ कहा है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद लोग अतिक्रमण खाली नहीं कर रहे थे. अब इस तरह के अवैध कब्जे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह अभियान आगे और तेज़ी से जारी रहेगा और एचईसी कॉलोनी ही नहीं बल्कि आसपास के सभी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
मकान टूटने के बाद कई प्रभावित परिवार हताश और ग़ुस्से में दिखे. उनका कहना था कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने पलटकर दो टूक कहा – “नियम तोड़ने वालों को अब कोई राहत नहीं मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment