Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर रांची प्रशासन ने खनिज तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रात के अंधेरे में बड़ा अभियान चलाया. इस छापेमारी दल का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने किया.
23 अप्रैल की रात, रांची जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रातू, चान्हो और मांडर में खनिज लदे वाहनों की गहन जांच की गई. मांडर टोल प्लाजा के समीप विशेष रूप से कोयले से भरे ट्रकों की जांच की गई. अभियान में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन, खनन टास्क फोर्स के सदस्य और पुलिस बल शामिल थे.
जांच में यह सामने आया कि कई वाहन रांची से सरायकेला व जमशेदपुर की ओर कोयला ले जा रहे थे. वहीं, कुछ ट्रकों में एनटीपीसी ओरमांझी से निर्माणाधीन सड़कों के लिए फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा था.
रात्रि करीब 2 बजे मांडर से रवाना होकर टीम ने नगड़ी थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. गुप्त सूचना के आधार पर नगड़ी–लोधमा रोड के आसपास अवैध रूप से भंडारित बालू के अड्डों की भी पहचान की गई और निरीक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें- सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान