Search

रांची : "द पाठशाला" नये बैच के लिए 29 जून से एडमिशन

Ranchi : द पाठशाला रांची में 11वीं के नये बैच के लिए एडमिशन 29 जून 2022 से शुरू होने वाला है.  यह उन छात्रों के लिए है जो दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं या पास हुए हैं. जेईई मेन, जेईई एडवांस या केवीपीवाई ओलंपियाड में सफलता चाहते हैं तो इस बैच के लिए एडमिशन ओपन है. एडमिशन डायरेक्ट मोड एवं स्कॉलरशिप टेस्ट के आधार पर लिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-hemant-government-will-provide-employment-to-4-thousand-youth-satyanand-bhokta/">देवघर

: हेमंत सरकार 4 हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी- सत्यानंद भोक्ता

2 वर्षीय रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम..एक सुनहरा अवसर

दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल वैसे बच्चे जो आईआईटी-जेईई 2024 की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए 2 वर्षीय रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम एक सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है. ऑफलाइन पंजीकरण के लिए छात्र द पाठशाला के नजदीकी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं. द पाठशाला आकाश काम्प्लेक्स डोरंडा और हरिओम टावर पर स्थित है. द पाठशाला के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर छात्र संपर्क कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp