Search

रांची : 11 दिन बाद डेली मार्केट में खुली दुकानें, जानें दुकानदारों ने क्या कहा

Shruti Prakash Singh Ranchi : रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा के बाद डेली मार्केट के दुकानों को बंद कर दिया गया था. 11 दिन बाद मंगलवार को एक बार फिर दुकान खोला गया. बता दें कि घटना को लेकर एहतियात के तौर पर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से कोतवाली थाना, डेलीमार्केट थाना, लोअर बाजार थाना, हिन्दपीड़ी थाना, चुटिया थाना और डोरंडा थाना क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई थी. जिससे सदर एसडीओ ने सोमवार को हटा दिया है. 11 दिन बाद दुकान खोले जाने को लेकर जब लगातार के संवाददाता ने दुकानदारों से बात कि तो उन लोगों ने कहा कि उपद्रव की घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है. हम लोग कमाने खाने वाले लोग हैं, लेकिन इसका नुकसान हम लोग को झेलना पड़ा है. पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/eds-interrogation-on-rahul-gandhi-continues-congresss-protest-march-was-stopped-by-police-rahuls-attack-on-modi-the-public-is-suffering-the-consequences-of-your-reforms/">राहुल

गांधी से ED की पूछताछ जारी, कांग्रेस के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका, राहुल का मोदी पर हमला, आपके सुधार वाले फायदों के परिणाम जनता भुगत रही है
इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/khunti-three-plfi-militants-arrested-arms-and-naxalite-cards-recovered/">खूंटी

: तीन पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और नक्सली पर्चे बरामद

डेली मार्केट में बढ़ी चहल- पहल 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/khatun.gif"

alt="" width="600" height="400" /> डेली मार्केट में सब्जी की दुकान लगाने वाली रुकसाना खातून ने कहा कि बंदी के दौरान उन्हें काफी नुकसान हुआ है. रुकसाना खातून ने कहा कि इस लड़ाई से उसका कोई लेना- देना नहीं है. 11 दिन दुकान धारा 144 लागू रहने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है. दुकानें11 से 05 बजे तक खुलती थी, लेकिन कोई ग्राहक नहीं आते थे. जहां हर दिन 80 प्रतिशत सब्जी बिक जाती थी, वहां पिछले 10 दिन में मात्र 50 प्रतिशत सब्जी ही बिक पायी है. हम लोग रोज कमाने खाने वाले लोग हैं घर की स्थिति दयनीय है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/ashif.gif"

alt="" width="600" height="400" /> आसिफ अली जो डेली मार्केट में फल और सब्जी की दुकान लगाते है. आसिफ अली ने बताया कि 11दिनों में बहुत नुकसान हुआ है. टमाटर जो जल्दी खराब होनी वाली सब्जी है, उपद्रव के कारण कई दिनों तक रखी रह गयी जिससे वो खराब हो गयी और उसे फेंकना पड़ गया. एक दिन दुकानें बंद करने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं 11 दिन दुकान बंद होने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/murga.gif"

alt="" width="600" height="400" /> मो. शालिम डेली मार्केट में मुर्गा बेचते है. उनका पोल्ट्री का काम है. उन्होंने बताया कि 10 दिन मार्केट बंद होने के कारण 20 से 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. मुर्गा का दाना नहीं मिल पा रहा था. जिसके कारण कई मुर्गें मर गये. उन्होंने बताया की उनके पास जो लेबर काम करते थे वो काम भी छोड़ कर चले गये. क्यों कि वो उनका पेमेंट तक नहीं दे पा रहे थे. 11 दिन बाद दुकानें खुलने से आम आदमी को राहत मिली है. सब्जी खरीदने आये मुकेश ने बताया कि 10 दिनों सब्जी या घर का सामान खरीदने में परेशानी हो रही  थी. मुकेश ने बताया कि डेली मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहा सभी तरह की सब्जी या फल एक जगह में मिल जाती है. जिससे समय बच जाता है. और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने बताया कि सब्जी के दामों में अभी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन धारा 144 हटने से अब दिक्कत नही होगी. इसे भी पढ़े- मांडर">https://lagatar.in/mandar-assembly-by-election-four-thousand-jawans-will-take-command-security-system/">मांडर

विधानसभा उपचुनाव: चार हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कमान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp